मुवावजा की मांग को लेकर किसानो ने दिया ज्ञापन

0
403

शाहपुरा-किसान मित्र मण्डल के अध्यक्ष रामजस गुर्जर के नेतृत्व में फुलिया कला उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा किसान मित्र मण्डल के महामन्त्री अविनाश जीनगर ने बताया की क्षेत्र में जो फसल उड़द सहित सभी फसले खत्म हो गई जिसकी गिरदावरी कराई जावे व् मुवावजा दिलाया जाए तथा फसल बीमा की राशि तुरन्त किसानो के खातो में डाली जाए ज्ञापन देते समय छोटू लाल गुर्जर , कालू गुर्जर, शंकर गुर्जर ,ठाकुर छोटू सिंह जी सरसुंदा , छगन लाल धाकड़, सरपंच सतु बेरवा, शिवराज कुमावत परमेशवर कुमावत,नरेंद्र माली रामनिवास कुम्हार, तेजु गुर्जर कोठिया,अरविन्द प्रजापत राजू लाल कुम्हार, इटडिया,महावीर गुर्जर अरवड़,चेतन वैश्णव देवरिया,कालू सेन हुक्ममपुरा,धर्मराज जाट डोहरिया , ब्रजेश शर्मा तस्वारिया,सुनील पाराशर कनेछनकलाँ,दयाराम गुर्जर कनेछन खुर्द,सावर लाल गुर्जर राज्यास, नथेन्द्र सिंह ,रोडू गुर्जर,रामलाल गुर्जर , लालाराम गुर्जर स्वराज सिंह ,नटवर,सत्यनारायन धाकड़ सहित किसान मौजूद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।