हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा गेहूं पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने और समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2575 रुपये करने के निर्णय का किसानों ने हर्ष व्यक्त किया। इसको लेकर नहरी क्षेत्र के किसानों ने प्रभारी मंत्री एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। भाजपा नेता कैलाश मेघवाल और किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील गोदारा के नेतृत्व में पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान सर्किट हाउस में एकत्र हुए। किसानों ने प्रभारी मंत्री को पारंपरिक साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही गेहूं से बना विशेष गुलदस्ता भेंट कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद देलू और युवा नेता सुशील गोदारा ने संबोधित किया। मंत्री सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है और उनका हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न किसान हितैषी कदमों की भी चर्चा की। इस कार्यक्रम में जिला मंत्री हंसराज भुंवाल, जीएसएस अध्यक्ष लालचंद उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष विनोद पलथानिया, लालचंद झुरिया, राहुल गोदारा, भानीराम गोदारा, राकेश बगड़िया, राकेश कसनियां, रामप्रताप वर्मा, चेतराम कसनियां, बजरंग सुडा, गुलाब सींवर, इंद्रसेन चाहर, राकेश शास्त्री और प्रशांत सियाग सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने सरकार से भविष्य में भी इसी तरह के किसान हितैषी निर्णय लेने की अपील की और समर्थन मूल्य को और अधिक बढ़ाने की मांग भी रखी। समारोह में किसानों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा, जिनके समाधान का आश्वासन प्रभारी मंत्री ने दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।