नगराना टोल प्लाजा पर आयोजित किसान पंचायत में भारी संख्या में उमड़े किसान।

0
208

कृषि कानूनों को लेकर किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश बोले अंतिम सांस तक लड़ेंगे लड़ाई।
हनुमानगढ़।
केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के  खिलाफ पूरे देश में किसानों द्वारा निरंतर आंदोलन जारी है एवं केन्द्र सरकार के मंत्री सांसद व भाजपा विधायकों का विरोध निरंतर जारी है। वही इलाके में किसान आन्दोलन को मजबूत करने की श्रृंखला में किसान पंचायतों का दौर निरंतर जारी है। इसी कड़ी में  आज मंगलवार को संगरिया के नगराना टोल नाके पर किसान पंचायत आयोजित हुई। किसान पंचायत मैं किसान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान नेता डॉक्टर सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,रेशम सिंह मानुका ने कहा कि पिछले सात महीनों से देश का किसान सड़कों पर है और मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिसका खामियाजा आने वाले समय में मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा देश का किसान पीछे हटने वाला नहीं है केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को मानते हुए तीनों काले कानूनों को रद्द करना होगा एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून भी बनाना होगा किसान अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो चुका है और अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।वही नगराना टोल प्लाजा पर लगातार डटे हुए युवा किसान नेता रायसाहब चाहर,रमेश भादू,चरणजीत सिंह शेरगढ़,ने किसान पंचायत में संबोधन के दौरान कहा कि पिछले 7 महीने से नगराना टोल नाके को किसानों के द्वारा फ्री करवाया हुआ है वही युवा किसान नेता राय साहब चाहर ने कहा कि किसानों के वोटों से बनी केन्द्र सरकार किसान विरोधी होने का प्रत्यक्ष प्रमाण इन तीनों काले कानूनों को लागू कर दे चुकी है। चुनावों के समय किसान हितैषी होने के झूठे वायदे करने वाली मोदी सरकार के नुमायंदे आज किसानों के बीच आने से घबरा रहे है वही युवा किसान नेता राय साहब चाहर सहित अन्य सभी युवाओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा का कोई भी नेता यदि इलाके में आएगा तो काले झंडे दिखाकर उनका कड़ा विरोध किया जाएगा।

वही किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता दिनेश गोदारा लीलांवाली,मानकसर सरपंच जैकी,विजय सिंह बेनीवाल,सुभाष टाक,शिव भगवान विश्नोई,मनप्रीत सिंह सरां,जगसीर सिंह मान सहित सभी वक्ताओं ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं कर दिये जाते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बना दिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और सभी टोल नाके इसी तरह से टोल फ्री रहेंगे। किसान पंचायत में पिछले 7 महीने से निरंतर किसानों के साथ डटे हुए पिता तुल्य बुजुर्ग एवं माताओ का किसान नेताओं के द्वारा शॉल उठाकर एवं सरोपा पहनाकर सम्मान किया गया। वही किसान पंचायत में यह भी तय किया गया कि जल्द ही शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए किसानों का एक बड़ा जत्था भी इलाके से रवाना किया जाएगा।किसान पंचायत में बलवीर सिंह मान लीलांवाली,सरदूल सिंह सिहाग मानकसर,गुलाब सरां मानकसर,वीर सिंह,विक्रम ज्याणी,अनिल सिंवर,विजय गोदारा,चंद्रशेखर भादु,मलकीत सिंह,सरजीत सिंह,जगसीर सिंह मल्लड़खेड़ा,मोहन दुगेसर,राकेश साहरण,लेखराम फतेहपुर,चिंटू गोदारा मक्‍कासर, कालू छिपां नगराना,विनोद नगराना,हरप्रीत सिंह चक जहाना,संदीप कंग,गुरप्रीत सिंह,करणवीर सिंह बराड़,रुलदू सिंह,वीरेंद्र सिंह,सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।