किसानों को भरपाई के तौर पानी देने के वादे को पूरा न करने के विरोध में किसानों का आमरण अनशन

0
173
हनुमानगढ़। जल संसाधन विभाग नोहर के एसई द्वारा 6 नवंबर को जसाना वितरिका के किसानों को भरपाई के तौर पानी देने के वादे को पूरा न करने के विरोध में किसानों का आमरण अनशन बुधवार को पांचवे दिन जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष जारी रहा। नियमित रूप से चिकित्सा विभाग के अधिकारी अनशनकारियों के स्वास्थय की जांच कर रहे है। ठंड की रातों में जहां युवा शरीर भी कडकडाती ठंड में जकड़ जाते है वहीं 60 साल के बुजुर्ग अपने खेतों की खुशहाली के लिए ठंड की रातों में संघर्ष कर रहे है। पांचवें दिन अनशन कारियों के स्वास्थय की जांच की गई कई लोगों के वजन में भी गिरावट आई और स्वास्थय में भी गिरावट देखी गई परन्तु अनशनकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि एक स्वर में सभी ने नोहर फीडर में 332 क्यूसेक पानी की मांग करते हुए अनशन को निरन्तर जारी रखे हुए है। किसानों ने बताया कि जब से नोहर फीडर बनी है तब से एक बार भी काश्तकारों को अपने हक का पूरा पानी नही मिला।
नोहर फीडर में 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर काश्तकारों ने हर अधिकारी के पास व जनप्रतिनिधि के पास धक्के खाये परन्तु आज दिन तक पूरा पानी नही मिलने के कारण काश्तकारों ने मजबूरन आमरण अनशन चलाया है। किसानों का आरोप हैं कि विभाग ने किसानों के साथ छल किया हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन ने किसानों के साथ किये गये वायदे को आज दिन तक पूरा नहीं किया है जिससे कि किसानों ने भारी रोष व्याप्त है। इसी के साथ पाचवें दिन काशीराम ढुकिया, बोहड़ सिंह सरदार, रमेश घणघस, लालचंद, जयसिंह मईया, ओमप्रकाश महरिया, भानीराम ज्याणी, रमेश कुमार, सतपाल पूनिया कुल 9 लोग आमरण अनशन पर बैठे रहे। किसानों ने धोषणा की है कि अनशन के छठे दिन प्रशासन को सद्धबुद्धि देने के लिए धरना स्थल पर सद्धबुद्धि यज्ञ किया जायेगा। उन्होने चेतावनी दी है कि किसान अंतिम श्वास तक अपने इस आंदोलन को जारी रखेगे। इस मौके पर आयदान हुड्डा, लीलूराम सहारण, कौर सिंह चहल, शमशेर सिंह, जगदीश भादू, गुरचरण बराड़, इमीलाल बेनीवाल, बलौर सिंह धालीवाल, गुरमेल सिंह बराड़ व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।