बावन के बाद बुआई में जुटे किसान

0
457

संवाददाता भीलवाड़ा- रायला क्षेत्र में अच्छी बरसात जिनके बाद किसान परिवार खरीफ की बुआई में जुट चुके थे।किसान मक्का , मूंग , उड़द , तिल्ली , ज्वार , ग्वार , ज्वार , मूगफली की बुआई की जा रही है । हाल के बरसों में बुआई पद के संसाधन बदले गया हैं , अधिकतर खेतो ट्रक्टर के द्वारा उराई-बुहाई की जा रही है । कहीं – कहीं ही बैलों की जोड़ी के साथ किसान मक्के व मूगफली की बुआई करते नजर आये हैं । किसान से माधव जाट ने बताया कि अच्छी बावण से मक्की और मूंगफली की बुबाई की जा रही है । क्षेत्र अच्छी बारिश से किसान खेतो में उराई बुहाई में लग हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।