किसानों ने सिंचाई विभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन, नहरों में पर्याप्त पानी की मांग

42

हनुमानगढ़। भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने नहरों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन श्रीगंगानगर के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि किसानों और प्रशासन के बीच 4 मार्च से 20 मार्च तक नहरों में 1200 क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमति बनी थी। किसानों का कहना है कि यह पानी उनकी फसल पकाने के लिए बेहद आवश्यक है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक इस समझौते को पूरी तरह लागू करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसानों ने विभाग से मांग की कि वह अपने स्तर पर प्रयास करके इस सहमति को सुनिश्चित करे। किसान नेता जगमीत सिंह ने कहा कि अगर उन्हें 4 मार्च से 20 मार्च तक तयशुदा मात्रा में पानी नहीं मिला, तो उनकी महीनों की मेहनत बेकार हो जाएगी और फसलें नष्ट हो जाएंगी। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने समय पर पानी उपलब्ध नहीं कराया तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष संदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष जगमीत सिंह बराड़ रेशम सिंह गुरसेवक सिंह सुभाष मक्का सर किशोर सिंह गुरपेज सिंह, गुरसविंदर सिंह जसमेल सिंह कुलवंत सिंह और भाखड़ा क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और जल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाए। किसानों ने कहा कि सिंचाई के लिए पानी का अभाव होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ेगा और वे पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार और सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की और जल्द से जल्द समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे किसानों के साथ हुए समझौते को लागू करेंगे और किसानों को 4 मार्च से 20 मार्च तक 1200 क्यूसेक पानी दिया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।