हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर सहित राजस्थान के कई जिलों में रबी फसल के लिए इंदिरा गांधी नहर से अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।
किसान सभा के संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पानी की कमी के कारण खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई किसानों ने खेती के लिए बैंकों से कर्ज लिया है, जबकि कुछ ने निजी साहूकारों से उधार लेकर फसल बोई थी। अब पानी की कमी के कारण फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं, जिससे किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों खतरे में पड़ गई हैं।
शर्मा ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार को चाहिए कि वह किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करे। यदि अतिरिक्त पानी की व्यवस्था नहीं हुई, तो किसान बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।”
प्रदर्शन में शामिल किसान नेता रघुवीर वर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के किसान एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर से अतिरिक्त पानी नहीं मिलने के कारण किसानों को अपनी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो किसान सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।