किसानों ने यूरिया खाद को लेकर रास्ता जाम किया

0
75

हनुमानगढ़। डीएपी खाद को लेकर किसान पहले ही भटक रहे है, मण्डी में भारी मात्रा में यूरिया आने के बाद भी किसानों को नही मिलने पर टाउन की नई धान मंडी में किसानों ने यूरिया खाद को लेकर रास्ता जाम किया। किसान रमेश गोदारा ने बताया कि आज हनुमानगढ़ टाउन में 3 से 4 ट्रक यूरिया खाद के आए हैं लेकिन सभी ट्रक गायब कर दिए गए। एक ट्रक नई धान मंडी में खड़ा मिला जिस पर यूरिया लदी हुई थी,यूरीया को लेकर भटकते किसानों ने ट्रक का  घेराव किया और रास्ता जाम कर दिया । उन्होने बताया यूरिया खाद को लेकर किसान दर-दर भटक रहा है किसान को 5 गटटे भी यूरिया के नहीं मिल रहे, उन्होने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानदारो ने यूरिया खाद का स्टॉक कर ब्लैक में बेच रहे है।

मौके पर टाउन पुलिस थाना में भी फोन पर इस बारे में बताया व कृषि अधिकारियों को भी इस मामले में अवगत कराया लेकिन दो से तीन घंटे तक कोई अधिकारी मौका स्थल पर नहीं पहुंचा, किसानों ने कहा कि अगर आज यूरीया नहीं मिलती तो हम चक्का जाम रखें रखेंगे और किसानों ने कहा कि अगर फिर भी युरीया नहीं मिली तो इस ट्रक को लूट लिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रसाशन कि होगी।  इस मौके पर अलग-अलग गांव से पहुंचे किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर किसान श्याकरण राम, गुरजीत सिंह भुल्लर,राजेंद्र ज्यानी, विष्णुदत्त बिश्नोई, रघुवीर, रामचंद्र, प्रकाश मान, भगवान दयाल शाक्य, भंवरलाल जाखड़ प्रेम विरट, वीर सिंह, महेंद्र सिंह, हरजीत सिंह में अन्य भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।