किसान जत्था शाहनजापुर बॉर्डर राजस्थान के लिए रवाना

0
310

हनुमानगढ़ । किसान मजदूर संघर्ष समिति हनुमानगढ़ टाउन का पहला किसान जत्था आज टाउन की बिश्नोई धर्मशाला सेशाहनजापुर बॉर्डर राजस्थान के लिए रवाना हुआ । समिति के अगुवा नेता शिंगारा सिंहसंधा, कैप्टन बलवंत सिंह ने बताया दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकरआज राजस्थान के शाहनजापुर बॉर्डर के लिए 15 ट्रैक्टर ट्रॉली,जीप,कारो मेंलगभग 175 किसानो को माला पहनाकर रवाना किया । इस मौके पर हनुमानगढ़ किसान मजदूरसंघर्ष समिति के नेतृत्व में जा रहे आंदोलनकारी किसानों को जगदेव सिंह ढिल्लों, गुरमेल सिंहमान, हिम्मत सिंह, जगदीश सिंह मूती,भगवान सिंह खुड़ी, लाभ सिंहमूती, करनैल सिंह, रणजीत सिंह बग्गा,गुरदेव सिंह जज, गुरप्रीतसिंह मान सरपंच 31 एसडब्ल्यू, कुलविंदर सिंह पीरकामडि़़या, सितेंद्रसिंह, कमलजीत सिंह,जसवीर सिंह,ओम भादू,इन्‍दराज देग,लाल चाां मसानी आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया वशुभकामनाएं दी । इसके पश्चात गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर हनुमानगढ़ टाउन केप्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बोर्डर पर जा रहे किसान आंदोलन के वाहनों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर उन्होंने बताया 18 दिसम्‍बर  को दूसरा जत्था हनुमानगढ़ से रवाना होगा ।प्रधान बलकरण  सिंह ढिल्लों ने बताया किसानआंदोलन में जा रहे किसानों को कमेटी की तरफ से मेडिकल किट, गर्म पानी केलिए हमाम, तिरपाल, अलाव के लिए गोबर की थापीया, ट्रैक्टरट्राली में डीजल की व्यवस्था समिति द्वारा की गई, उन्होंने बताया 20 दिसंबर कोकिसान आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारी किसानों को श्रद्धांजलि दी जिसमें गुरूद्वारामें सुखमणी साहिब का पाठ किया जायेगा व मन्दिरों में पुजा पाठ व हवन यज्ञ कियेजायेगे । अगर केंद्र सरकार 20 दिसंबर तक तीन काले कानून वापस नहीं लेती तो आंदोलनको तेज किया जाएगा । इस जत्थे में 6-8 एल एल डब्ल्यू, जंडावाली, नवा, मेहरवाला, कमरानी, बशीर, सूरेवाला, रामसरानारायण, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन,जोडकियां से किसान रवाना हुए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।