न्याय और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए किसान कर रहे आंदोलन – किसान

230

-संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने रोकी ट्रेन
हनुमानगढ़।
 संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी रेल रोको के आह्वान पर आज हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सूरतगढ़ भठिंडा एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन को किसानों मजदूरों ने रोक दिया सुबह 10 बजे जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची वहां मौजूद किसानों, मजदूरो ने ट्रेन के आगे खड़े होकर ट्रेन को रोक दिया और नारेबाजी शुरू कर दी इसके पश्चात एक मालगाड़ी भी आई उसे भी रोक दिया गया इस अवसर पर रेलवे स्टेशन ट्रेन के ट्रैक पर एक सभा हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की  इस अवसर पर बोलते हुए रामेश्वर वर्मा ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है कि कैसे इंसानों पर केंद्रीय मंत्री का बेटा गाड़ी चढ़ा देता है उनके परिवार को खत्म कर देता है ऐसे प्रतिनिधि हमारी रात सत्ता में बैठे हैं ऐसी हमारी सरकार है जो उनके इस्तीफे भी नहीं लेती है इसलिए आज पूरे देश में मजदूर किसान सड़कों पर बैठा है न्याय के लिए इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सभा को संबोधित करते हुए रेशम सिंह मनुका ने कहा  की केंद्र सरकार तीनों काले कानून जब तक वापस नहीं ले लेती एमएसपी की गारंटी नहीं दे देती तब तक हमारा आंदोलन यूं ही जारी रहेगा सभा में बोलते हुए रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि एक तानाशाह सरकार केंद्र में बैठी है 800 से ज्यादा किसान शहीद होने के बाद भी अपनी तानाशाही पर कायम है लेकिन यह हिंदुस्तान का किसान मजदूर है जो किसान मजदूर विरोधी कानूनों को सहन नहीं करेगा इसके खिलाफ अपना संघर्ष तेज करेगा किसान नेता गुरपविंदर सिंह मान ने कहा कि यह लड़ाई न्याय की है लोकतंत्र को बचाने की है किसान मजदूर को बचाने की है इसलिए आज पूरे देश के किसान मजदूर सड़कों पर रेल की पटरी पर बैठे हैं और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा सभा में कामरेड आत्मा सिंह, शेर सिंह शाक्य , शिव कुमार मंडल, अफसर अली, जसपाल सिंह, कपिल देव,मनीराम मेघवाल, कुलविंदर ढिल्लों, गोपाल विश्नोई, गगनदीप ,अमन कुमार, हरमन सिंह, मनप्रीत सरा, गुर्जीवन सिंह रोमाणा, इकबाल  सिंह सिद्धू ,परगट सिंह, विक्रम नैन, महेंद्र ओझा, भोला सिंह, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बराड, गुरमीत सिंह सिद्धू, मनमोहन सिंह मान, रविंद्र सिंह, प्रीत सिद्धू, सुखवंत सिंह, सतपाल सिंह, अजयपाल, सोनू रामगढ़िया, अवतार सिंह निहालपुरा, लाभ सिंह, गुरलाल सिंह, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, भल्ला सिंह मान, रंजीत सिंह सियाग, तेजा सिंह, ओम स्वामी, राधेश्याम चक्क झाना व बड़ी संख्या में किसान मजदूर मौजूद थे प्रेस विज्ञप्ति जारी करके रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि 20 तारीख को किसान महापंचायत वेयर हाउस के गोदाम सैकंड फेस रीको एरिया में रखी गई है यह गोदाम रिलायंस कंपनी को जो ठेके पर दिए हैं जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है जिसमें हजारों हजार लोग शामिल होंगे और  गंगानगर हनुमानगढ़ जिले के किसान प्रतिनिधि व किसान मजदूर इसमें शामिल होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।