26 जनवरी को हनुमानगढ़ में निकलेगी किसान ट्रैक्टर परेड़

0
287
-तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, सभी को सौंपी अलग अलग जिम्मेवारी
हनुमानगढ़। किसान मजदूर संघर्ष समिति की बैठक रविवार को टाउन प्रेमनगर गुरूद्वारा साहिब में शिंगारा सिंह संधा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में 26 जनवरी को प्रदेश के आह्वान पर प्रत्येक जिले में होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड़ के तहत हनुमानगढ़ में निकाली जाने वाली ट्रैक्टर परेड़ की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 26 जनवरी को तीनों काले कानूनों के विरोध में संघर्ष को मजबूत करते हुए पूरे देश में ऐतिहासिक किसान ट्रैक्टर परेड़ निकाली जायेगी। उन्होने बताया कि दिल्ली में बैठे किसानों को उक्त किसान ट्रैक्टर परेड़ के लिये स्वीकृती मिल चुकी है। उन्होने बताया कि इसी के तहत हनुमानगढ़ में विशाल ट्रैक्टर परेड़ निकाली जायेगी जो टाउन स्थित दशहरा ग्राउण्ड से आरम्भ होकर टाउन के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए टाउन जंक्शन रोड़ से जंक्शन में प्रवेश करेगी जिसके बाद पूरे जंक्शन में मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई दोपहर 2 बजे जिला कलैक्ट्रैट में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। उक्त ट्रैक्टर परेड़ में सरदार बक्शीश सिंह जज अमेरिका वालों ने सभी किसानों के लिये चाय व पकौड़े की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है। उन्होने बताया कि उक्त ट्रैक्टर परेड़ में 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूर्ण करने के लिये सभी सदस्यों में अलग अलग जिम्मेवारियां बांटी गई है। तैयारियों को लेकर सभी सदस्यों को अधिक से अधिक जनसम्पर्क करने के लिये आह्वान किया गया। इस मौके पर शिंागरा सिंह संधा, कैप्टन बलवंत सिंह, जगदेव सिंह ढिल्लो, हिम्मत सिंह हैप्पी, वीरेन्द्र सिंह ज्वालावाला, राधा सिंह खोसा, साधा सिंह खोसा, गुरमीत सिंह चन्दड़ा, संजय पूनिया, राजकुमार यादव ,गुरमेल सिंह माान, शलैन्द्र कुमार मक्कासर, गुरपाल सिंहचन्दड़ा, जगतार सिंह मक्कासर, गुरदीप चहल व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।