राजस्थान: सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य के वादों को पूरा नहीं किए जाने पर आज से ठीक 10 दिनों के लिए किसान आंदोलन शुरू हो गया है। सुबह से ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश के किसान सड़कों पर उतर आए है।
किसी ने दूध बहाकर तो किसी ने सब्जी फैंक कर अपना विरोध जताया। मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंध के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी ने बताया कि देशभर के 130 किसान संगठन इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। हमने इसे “गांव-बंद” का नाम दिया है। फिलहाल, शहरों में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, सरकार इस आंदोलन को हिंसक बनाने का सोच रही है जिसके लिए लट्ठ भी खरीदे जा रहे हैं।
राजस्थान: सड़कों पर फेंकी सब्जियां, आपूर्ति बाधित होने का अंदेशा
– जयपुर के पास शाहपुरा में किसानों ने सब्जी और दूध सड़क पर बिखेरकर विरोध जताया। वहीं, गंगानगर में विरोध स्वरूप किसान शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों व बाईपास पर हाट लगाकर सब्जियां व दूध बेच रहे हैं।
– किसानों के आंदोलन को देखते हुए जयपुर समेत कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंडियों व हाइवे पर भी फोर्स को तैनात किया गया है। इंटेलीजेंस भी हाईअलर्ट पर है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने बांसवाड़ा से गुरुवार को किसान कर्जमाफी की घोषणा की। इस दौरान हजारों किसानों के 250 करोड़ रुपए के कर्जमाफ किए गए। इस ऐलान का असर 30 लाख किसानों पर होगा।
Punjab: Farmers in Faridkot throw their produce and hold back supplies like vegetable, fruits and milk from being supplied to cities, demanding farmer loan waiver and implementation of Swaminathan commission (Earlier visuals) pic.twitter.com/fefveQLHqo
— ANI (@ANI) June 1, 2018
5 जून से जोर पकड़ सकता है आंदोलन, ऐसा होगा कार्यक्रम
– 1 से 4 जून तक गांवों में युवाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरानी खेल गतिविधियां होंगी।
– 5 जून को धिक्कार दिवस मनाएंगे। गांवों में ही चौपालें होंगी, जिसमें किसान विरोधी फैसलों पर चर्चा की जाएगी।
– 6 जून को पिछले साल मारे गए किसानों को शहीद मानते हुए श्रद्धांजलि सभा होंगी।
– 8 जून को असहयोग दिवस मनाया जाएगा।
– 10 जून को भारत बंद रहेगा।
ANI की खबर के अनुसार, अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने 10 जून को दोपहर 2 बजे तक के लिए ‘भारत बंद’ बुलाया है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग कोने से विरोध की खबरें आ रही ही लेकिन अभी तक शांति व्यवस्था बनी हुई है। मध्यप्रदेश के मंदसौर से किसानों ने दूध की सप्लाई बंद कर दी है। उनका कहना है दूध बाहर तब ही जाएगा जब सरकार उनकी मांगों को पूरा कर लेगी। वरना विरोध ऐसे ही जारी रहेगा।
पैसे देने का लगा आरोप:
शिवराज सिंह चौहना पर पैसे देने का आरोप लगाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि मंदसौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसे 200 रुपए दिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें:
- इन कारणों की वजह से देखनी चाहिए ‘वीरे दी वेडिंग’
- अंकल ने गोंविदा के गानों पर किया ऐसा डांस, दीवाना हुआ पूरा हिंदुस्तान, देखें Video
- क्या सच में ढह जाता लालकिला? साफ-सफाई में निकली 25 लाख किलो धूल-मिट्टी
- आमिर खान को भारी पड़ी बेटी के साथ ऐसी मस्ती, गुस्से के साथ-साथ तस्वीर भी हुईं खूब वायरल
- पहचान के साथ मिलेगा लाखों पैसा, बस करना होगा ये काम
- अगर PR इंडस्ट्री में बनाना है अपना करियर, तो जरूरी हैं ये स्किल्स
- जाह्नवी ने पहली बार बताया, कैसे गुजारी थी मां श्रीदेवी के साथ वो आखिरी रात
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं