अनर्गल बयानबाजी के लिए भाजपा नेता मांगे माफी नहीं तो किसानों के भारी विरोध झेलने के लिए रहे तैयार।
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री की अनर्गल बयानबाजी से इलाके के किसानों में भारी आक्रोश।
हनुमानगढ़। संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान क्षेत्र के टोल नाकों पर बैठे किसानों को कथित रूप से गुण्डे कहने की बात से बवाल पैदा हो गया है। किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं ने इस तरह की अनर्गल बयानबाजी का कड़ा विरोध किया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ की प्रेस वार्ता में किसान नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेता किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आने वाले समय में भाजपा के नेता भुगतने को तैयार रहें।किसान नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों को उसकी फसल का भाव नहीं दे सकती। किसानों की आमदनी भी दोगुनी नहीं हुई। उल्टा महंगाई बढ़ाकर किसानों व आम जनता को लूटने का काम किया है। मोदी सरकार जब सत्ता में आई थी तब 72 हजार करोड़ रुपए ईंधन के रूप में टैक्स मिल रहा था। लेकिन आज वह टैक्स बढ़कर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है जो आम आदमी की जेब से निकलकर जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आम आदमी को लूट रही है। इस लूट पर पर्दा डालने के लिए किसानी खेती, रोजगार, नस्ल, फसल को बचाने के लिए लड़ रहे है। किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को बदनाम करने के लिए निरंतर भाजपा के नेताओं के द्वारा षड्यंत्र से जा रहे हैं भाजपा के नेताओं ने कभी आंदोलन को खालिस्तानी,नक्सलवादी पाकिस्तानी समर्थित सहित पता नहीं क्या क्या कहा है उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिशों के षड्यंत्र रचने के लिए भाजपा के नेताओं में होड़ मची हुई है अब उसी होड में हनुमानगढ़ के भाजपा नेता और विधायक किसान आंदोलन एवं किसानो के लिए अनर्गल बयान बाजी कह रहे हैं,जबकि इन्हीं किसानो के वोट लेकर भाजपा देश की सत्ता पर काबिज हुई, इन्ही किसानों ने इन भाजपा के नेताओं को सांसद विधायक और केबिनेट मंत्री बनाया है। उन्होंने संगरिया विधायक पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार पार्टियां बदलने वाले सत्ता लोलुप नेता भी आज किसानों के प्रति अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।