शाहपुरा क्षेत्र के किसान नेता पंचायत समिति सदस्य रामजस गुर्जर की कोरोना महामारी से हुआ निधन

0
770

संवाददाता भीलवाड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता वार्ड नंबर 3 से पंचायत समिति सदस्य रामजस गुर्जर को बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने पर विगत दिनों में शाहपुरा हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में भर्ती हुए लम्बे इलाज के दौरान रात को करीब 12 बजे अंतिम साँस ली । किसान नेता रामजस गुर्जर शाहपुरा क्षेत्र के किसानों के लिए किसान मित्र मंडल के नाम से लगातार संघर्ष करते रहे है । भाजपा की सक्रिय राजनीति में अच्छी फेट रखते है पूर्व में उनकी माताजी ग्राम पंचायत बिलिया की सरपंच रही और 2010 में उनकी पत्नी कमला देवी गुर्जर सरपंच रही , 2015 में उनकी पुत्री सीमा गुर्जर,व पुत्र वधु प्रियंका गुर्जर वार्ड नम्बर 29 से दोनों जिला परिषद सदस्य रही अभी हुए पंचायत राज चुनाव में रामजस गुर्जर क्षेत्र में सबसे अधिक मतो से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते। रामजस गुर्जर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। भाजपा नेता रामजस गुर्जर के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शोक प्रकट किया है भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, वरिष्ठ नेता ठाकुर राजेंद्र सिंह ख़ामोर मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा एडवोकेट अविनाश जीनगर पूर्व उप प्रधान गोपाल धूपड़, दुर्गाप्रसाद काबरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मूलसिंह सौदा गिरडिया, सरपंच किस्मत गुर्जर, सहित क्षेत्र के सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य गण ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कन्हैया लाल शर्मा,भेरू लाल गाडरी एडवोकेट दीपक पारीक, दुर्गा लाल राजोरा, पार्षद स्वराज सिंह शेखावत नटवर सोलंकी सहित क्षेत्र के व्यक्तियों ने शोक प्रकट कर दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों में यथा स्थान दे एवं परिवार जन को इस दुख की को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।