दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर से मोदी सरकार पर गरजे राजस्थान के किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़

0
272

हनुमानगढ़ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से सैकड़ों किसानों का जत्था दिल्ली पहुंच चुका है हनुमानगढ़ एवं इलाके के किसानो के जत्थे की अगुवाई कर रहे राजस्थान के किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने सिंघु बॉर्डर पर डटे लाखों किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ना हम हटेंगे ना हम झुकेंगे,ना हम रुकेंगे,हम लड़ेंगे और जीतेंगे डॉ सौरभ राठौड़ ने किसानों की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश का किसान अब एकजुट होकर दिल्ली पहुंच चुका है उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस करने एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने के लिए देश का किसान मजबूर करेगा,उन्होंने किसानों की सभा मे संबोधन के दौरान ऐलान किया की पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसानों के साथ राजस्थान का किसान निरंतर अब दिल्ली में डटा रहेगा। वहीं गौरतलब है की कोरोना काल में जब यह तीनों कृषि बिल अध्यादेशों के रूप में देश मे लागू किये गये थे, तभी से इनका विरोध होना शुरू हो गया था वही जिला हनुमानगढ़ एवं इलाके में 20 जुलाई से ही किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,अवतार सिंह बराड़,विक्रम नैण,राय सिंह जाखड़,राजेंद्र साहू,महेंद्र कड़वा,रामप्रताप भांभू सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे बांधकर हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर किसान आंदोलन की शुरुआत की गई थी।

तब से निरंतर इलाके में किसान आंदोलन जारी है।किसान आंदोलन के दौरान किसान नेताओं के द्वारा चाहे गांव-गांव ढाणी-ढाणी किसान जागृति अभियान चलाने की बात हो,चाहे विशाल जनसभा की बात हो,चाहे किसान-मजदूर-व्यापारियों के द्वारा एकजुट होकर पीएम मोदी के पुतला दहन की बात हो इलाके के तमाम किसान नेताओं के द्वारा किसान आंदोलन निरंतर जारी है वही कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित छेत्रीय सांसद एवं अन्य भाजपा नेताओं का ग्राम करणीसर में किसानों के द्वारा घेराव किया गया था,और किसान नेताओं ने एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने से मांग केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से की थी लेकिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के द्वारा एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने से इनकार कर दिया था जिस पर आक्रोशित किसानों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद गजेंद्र सिंह गो बैक के नारे लगाकर केंद्रीय मंत्री का विरोध करना शुरू कर दिया था,किसानों के भारी विरोध के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी,और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह,क्षेत्रीय सांसद निहालचंद एवं अन्य भाजपा नेताओं को बहुत मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं केंद्रीय मंत्रियों के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से निकाल कर रवाना किया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।