रबी फसल बीमा क्लेम को लेकर किसान प्रतिनिधिमंडल की जिला कलेक्टर से मुलाकात

0
61

हनुमानगढ़। मंगलवार को ग्राम पंचायत कणाऊ और कुंजी के रबी 2022-23 के फसल बीमा क्लेम के मामले को लेकर एक किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में भादरा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ढ़िल, अखिल भारतीय किसान सभा भादरा तहसील सचिव रोहतास सोलंकी, राकेश थालौड़ और अन्य किसान नेता शामिल थे। उन्होंने कणाऊ और कुंजी पटवार मंडल में रबी 2022-23 के चने पर लगे अनावश्यक ऑब्जेक्शन हटाकर फसल बीमा क्लेम जारी करने की मांग की।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ढ़िल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रबी 2022-23 में किसानों ने भारी फसल नुकसान झेला था, लेकिन फसल बीमा क्लेम जारी करने में कई अतार्किक ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं। विशेष रूप से ग्राम पंचायत कुंजी में चने की फसल के लिए 400 रुपए प्रति हेक्टेयर तथा कणाऊ – नुआं में 8000 रुपए प्रति हेक्टेयर का बीमा क्लेम जारी किया गया, जो किसानों के नुकसान के अनुपात में अत्यधिक कम है।
डॉ. ढ़िल ने यह भी बताया कि चने की फसल की क्रॉप कटिंग के आंकड़ों में कई विसंगतियाँ पाई गई हैं। उदाहरण स्वरूप, गांव रामपुरा के खसरा नंबर 194/1 में 150 ग्राम, खसरा नंबर 198/1 में 0 ग्राम, गांव घोटड़ा पट्टा के खसरा नंबर 116/1 में 0 ग्राम, खसरा नंबर 32/1 में 0.5 ग्राम, और गांव नुआं के खसरा नंबर 517/143 में 0 ग्राम का लब्धि दर्शाई गई है। ऐसे आंकड़े किसानों के नुकसान को सही तरीके से दर्शाते नहीं हैं और बीमा क्लेम में देरी का कारण बन रहे हैं।
किसान प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से यह भी कहा कि अगर कणाऊ और कुंजी पंचायत में लगाए गए ऑब्जेक्शन शीघ्र हटाए नहीं गए और उचित फसल बीमा क्लेम जारी नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू करेंगे। इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो उनका संघर्ष आगे बढ़ेगा।
इस दौरान किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ हीरालाल सहारण, संतोष सहू, इन्द्र सहारण, दलीप भूकर, मनीराम भूकर, श्रवण सहू, रामसिंह भूकर, बेगराज सुथार, भलताराम सहारण, रणवीर सहू, रणजीत सहू सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर यह आश्वासन दिया कि यदि किसानों के हक में शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
इस मामले को लेकर किसानों के बीच गहरी नाराजगी है और वे चाहते हैं कि उनका हक जल्द से जल्द मिल सके।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।