विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

0
181

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के सेवानिवृत्त व्याख्याता ओम प्रकाश लक्षकार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटमारिया 37 कार्यकाल गौरवमय सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजू गाडरी ने कहा है कि संसार में गुरु का स्थान सबसे बड़ा है गुरु के बताए मार्ग पर चल कर ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति ईटमारिया अध्यक्ष राजू गाडरी थे।अध्यक्षता सरपंच राधा राजू गाडरी ने की कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मंजू मीणा ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल लक्षकार शारीरिक शिक्षक राधा कृष्ण खटीक व्याख्याता आनंद कुमार चौबे रतन कुमार आरटीओ विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी ग्रामवासी मौजूद रहे। शिक्षक से व्याख्याता कार्यवाहक प्रधानाचार्य की सेवाएं देखकर आज अपनी कर्मभूमि से सेवानिवृत्त होकर अपनी जन्मभूमि की ओर प्रस्थान करने के समय पर पूरा विद्यालय परिवार गमगीन माहौल में था। एक अच्छा शिक्षक हमारे बीच से विदा होकर राजकीय सेवा से निर्मित होकर जा रहा है विद्यालय परिवार में विद्यार्थियों ने अपने गुरु को स्वागत सम्मान के साथ विदा किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।