छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया

0
115

हनुमानगढ़। स्थानीय व्यापार मण्डल पीजी महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में बीए, बी. कॉम, बी. एस.सी., एम.एस.ही अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा बी.ए. बी कॉम बी.एस सी एम एस. बी प्रथम, द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा कक्षा अन्तिम वेष की छात्राओं को उपहार व टाइटल प्रदान किये। सर्व प्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डा. नीलम गोड़, वीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की प्रधानाचार्य संजू गाडिया व वी. एम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल किरण राठोड द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। निर्णायक दल द्वारा महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी वर्षा को मिस फेयरवेल चुनी गई। प्राचार्य डा गोड़ द्वारा छात्राओं के साथ बिताये गये पलों को याद करते हुए आगामी परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर महाविद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन करे ऐसा आशीर्वाद प्रदान किया । महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने छात्राओं को शुभकामनाए दी। मंच संचालन डा. ज्योति यादव ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।