एक Video ने खोल दी झूठ की पोल, कांग्रेस की थी इस BJP नेता को फंसाने की कोशिश

1119
16064

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 आ चुका है ऐसे में सबसे बड़े राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। लेकिन हाल ही में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से एक गलती हो गई। दरअसल,कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सांसद कलराज मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। लेकिन ये वीडियो झूठा साबित हुआ।

सुरजेवाला ने कलराज के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताजा नमूना- कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा- ‘अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते।’ क्या ये है भाजपा का संदेश- सवाल पूछो तो गोली खाओ!

हालांकि, सच्‍चाई वो नहीं थी, जो सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखी थी। दरअसल, कलराज मिश्र ने रैली के दौरान कहा था- अगर कोई यहां गड़बड़ करना चाहता है, तो मैं प्रार्थना करूंगा कि वह उठकर चला जाए और गड़बड़ करे…! हमने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, आपने टीवी पर देखा होगा। चुनाव लड़ना कोई मापदंड नहीं होता है मित्रों…। लेकिन हमें बड़ा खराब लगा… अगर हमारा प्रदेश होता, तो मैं तुरंत नीचे उतरकर वहीं बात करता।’

सुरजेवाला ने ‘नीचे उतरकर बात करता’ को ‘गोली मार देता…’ प्रचारित किया। कलराज मिश्र ने भाषण का पूरा वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे वहां सुना और देखा जा सकता है। साथ ही कलराज मिश्र ने खुद ट्वीट कर भी सफाई दी कि उन्‍होंने किसी को गोली मारने की धमकी नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें:
Amazon Fab Phones Fest Sale: आपके पसंद के फोन हुए सस्ते, इसके अलावा भी कई शानदार ऑफर्स
रिलीज से पहले सलमान खान की Notebook सबसे प्रत्याशित फिल्मों की सूची में शामिल!
जानिए 27 मार्च को किस समय है शीतला सप्तमी का शुभ मुहूर्त
35 साल में गांधीजी ने पृथ्वी के 2 चक्कर के बराबर पैदल यात्राएं कीं, रिसर्च में खुले सेहत से जुड़े कई राज
#WhoKilledShastri: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? फिल्म का ट्रेलर मांग रहा है कई गंभीर सवालों के जवाब
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here