असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी, इसलिये असफलता से न घबराये विद्यार्थी

0
309

-नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 406 वीं रैंक प्राप्त करने वाले हिमांशु का गुडड़े स्कूल में अभिनंदन
हनुमानगढ़। 
जंक्शन सूरतगढ़ रोड स्थित गुड डे डिफेंस स्कूल में नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 406 रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हिमांशु अग्रवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन बाबूलाल जुनेजा ने बच्चे को उक्त उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हिमांशु विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिये प्ररेणास़्त्रोत है। उन्होने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सबसे पहले लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है जिसके पश्चात ही उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को बिना किसी शॉर्टकट के कड़ी मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करने का आह्वान किया। संस्था के प्राचार्य पंकज उप्पल ने कहा सही मायने में विफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है। हमारे इतिहास में कोई भी सफल व्यक्ति को पढ़ेेगे तो हम पायेगे कि वह सफल होने से पहले कई बार असफल हुआ है परन्तु दृढ निश्चय ही उन्हे सफलता की और लेकर गया है इसलिये असफल होने से डरे नही बल्कि निरंतर प्रयास करते रहे आप एक दिन अवश्य सफल होगे। छात्र हिमांश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपनी सफलता का रहस्य बताते हुए कहा कि मै कोई कक्षा का टॉपर या होशियार छात्र नही था परन्तु दृढ निश्चय के पश्चात ही वह इस मुकाम को हासिल कर पाये है। उन्होने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थी हिमांशु अग्रवाल का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। उपप्राचार्य अनुराग छाबड़ा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।