फैक्ट्री मालिकों को बाहर से आए मजदूरों की पहले करवानी होगी कोरोना जांच, उसके बाद ही कार्य पर लगा सकेंगे

0
394
शेरगढ़ कोविड केयर सेंटर में हंगामा करने वालों की जांच करने के कलक्टर ने दिए निर्देश
कोरोना कोर कमेटी की बैठक में एसडीएम को दिए निर्देश

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिले के सभी फैक्ट्री मालिकों को निर्देशित किया है कि उनकी फैक्ट्री में बाहर से जो भी मजदूर आ रहे हैं या वे खुद बसों के जरिए उन्हें ला रहे हैं तो सबसे पहले इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दे। मजदूरों का कोरोना टेस्ट होने और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने तक कोई भी मजदूर फैक्ट्री में कार्य नहीं कर पाएगा। उससे पहले उस मजदूर को अन्य मजदूरों से अलग रखा जाए।  जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को भी इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्णय शुक्रवार को हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में लिए गए। जिला कलक्टर ने शेरगढ़ कोविड केयर सेंटर में गुरूवार को हंगामा करने और उत्पात मचाने वालों की जांच करने और उसकी रिपोर्ट देने के आदेश एसडीएम हनुमानगढ़ को दिए। सीईओ जिला परिषद को कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा जंक्शन स्थित किसान भवन में खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने संबंधित फर्म का टेंडर निरस्त करने और एसडीएम हनुमानगढ़ को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।