सेल टैक्स बकाया जमा नहीं करवाने पर फैक्ट्री कुकऀ बेरा

295

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र में बेरा के पास स्थित एक फैक्ट्री में सेल टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी बताया कि 12 साल से बाकी टैक्स बार-बार नोटिस दिए जाने पर भी टैक्स नहीं जमा करवाने पर स्टेट जीएसटी विभाग ने की कार्रवाई 12 साल से बकाया चल रहा 7 करोड़ रुपए का टैक्स जमा नहीं करवाने पर राज्य माल एवं सेवा कर एसजीएसटी विभाग ने रायला के पास बेरा में स्थित फैक्ट्री को कुकऀ कर लिया जिससे सरकार का टैक्स नहीं चुकाने वाले अन्य बकायेदारों में भी खलबली मच गई हैं राज्य माल एवं सेवा कर विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रशासन रामलाल चौधरी ने बताया कि रायला स्थित कल्याण एल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड में टैक्स के सात करोड़ बकाया हैं फैक्ट्री प्रबंधक को टैक्स जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए इसके बावजूद फैक्ट्री के डायरेक्टर सुनील व संजीव डाड ने यह बाकी आयात जमा नहीं करवाई तब विभाग ने फैक्ट्री को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई इसके बाद भी प्रबंधक ने विभाग का बकाया टैक्स जमा करवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई तब कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी भुवनेश शर्मा हेमलता पालीवाल वह महेंद्र शर्मा की टीम ने फैक्ट्री को कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दे दिया संयुक्त आयुक्त प्रशासन रामलाल चौधरी ने बताया कि लंबे समय से विभाग का टैक्स जमा नहीं करवाने वाले बकायेदारों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।