रोडवेज और मिनी बस में आमने-सामने की टक्कर पांच घायल

0
602

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा मेगा हाईवे नंबर 12 पर भीलवाड़ा रोड पर दौलतपुरा के पास रोहित एंड मिनी बस में टक्कर हो गई जिसमें पांच व्यक्ति घायल हो गए जिसमें से तीन घायल व्यक्ति को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया और 2 घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जानकारी के अनुसार नारायण कुमावत एवं पुलिस हेड कांस्टेबल राजेश मीणा के अनुसार जयपुर से बांसवाड़ा जाने वाली रोडवेज एवं भीलवाड़ा से टोक फुलेता मुंडन संस्कार के सामाजिक कार्य में जा रही मिनी बस सड़क पर आपस में टकरा गए टक्कर से यात्रियों में कोहराम मच गया समाजसेवी नारायण कुमावत ने टोल की एंबुलेंस से घायलों को शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय पहुंचाया एवं रोड पर लगा हुआ लंबा जाम खुलवाया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया घायलों में बसंती देवी/कैलाश चंद्र छिपा निवासी पांसल चौराया भीलवाड़ाविमला देवी ओमप्रकाश छिपा निवासी डॉ संजय कॉलोनी ब्यावर पिंकी उर्फ़ पूनम/ मुकेश छिपा बापू नगर भीलवाड़ा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गयादुर्गा देवी/घनश्याम तिवाड़ी चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा कैलाशी देवी/मदन छिपा निवासी संजय नगर कोटा का सेटेलाइट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।