रंगों की मस्ती में झूम उठा फाग महोत्सव

24
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ व रोट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में टाउन के जीएम रिसोर्ट में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया और होली के रंगों में सराबोर होकर आनंद उठाया।
महोत्सव की शुरुआत रंग गुलाल के साथ हुई, जहां सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। रंगों की इस उमंग भरी शाम में विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं ने न केवल समारोह की रौनक बढ़ाई, बल्कि प्रतिभागियों के लिए रोमांचक अनुभव भी प्रदान किया।
आयोजन के दौरान संगीत और नृत्य का भी खास आयोजन किया गया, जिसमें राधा-कृष्ण संग नृत्य करते हुए सभी ने फूलों की होली खेली। गुलाब और गेंदे के फूलों की बौछार से पूरा वातावरण भक्तिमय और हर्षोल्लासपूर्ण हो गया। सदस्यों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर इस आयोजन को यादगार बना दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।