जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया

0
157

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय परिषद हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को जंक्शन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लगभग 67 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि उक्त नेत्र जांच शिविर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया है उन्होंने बताया कि उक्त शिविर के लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के समय की बचत के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। उक्त शिविर में 23 स्टाफ सदस्यों की आंखों में कमियां पाई गई जिन्हें उचित उपचार दिया गया। खास बात यह रही कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की आंखों में किसी प्रकार की कमी नहीं पाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, डॉ इंद्रजीत बराड़, मनीष शर्मा, रामजीलाल, हिमांशु शर्मा, राजेश शर्मा, विश्व पाल महिपाल, दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।