रायुप द्वारा लगाया नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों विद्यार्थी हुए लाभान्वित

0
131

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को जंक्शन के अमृत मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी, वरिष्ठ गायनी चिकित्सक डॉ. श्वेता अरोड़ा, वरिष्ठ आर्थाे चिकित्सक डॉ. दीपक खुराना, संस्था निदेशक सुरेन्द्र नागपाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद संभाग प्रभारी व जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। शिविर में डॉ. इन्द्रजीत बराड़ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में विद्यालय के 534 विद्यार्थियों की नेत्र जांच की व उचित परामर्श दिया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा जिले के अनेकों विद्यालयों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है और उक्त शिविर से हजारों विद्यार्थियों की नेत्र जांच की जा चुकी है। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को उचित परामर्श के साथ साथ परिषद द्वारा दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल पूजा शर्मा ने परिषद व आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर परिषद सदस्य भगवानदास गुप्ता, रामलाल कांवलिया, हरजिन्द्र बराड़, वीरेन्द्र जैन, रामकरण वर्मा, विजय सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।