महर्षि गर्ग ऋषि जयंती पर कार्यकारिणी का विस्तार

0
193

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर महर्षि गर्गाचार्य के जन्मोंउत्सव पर शाहपुरा जिला की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जानकारी के अनुसार खान्या के बालाजी मन्दिर मे महर्षि गर्ग ऋषि की जयंती धर्म अनुसार आयोजित की गई एवं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परगर्ग ब्रह्मण सरयूपारीण महासभा के अध्यक्ष गोपाल नारायण नागर, शाहपुरा जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गर्ग गुरुकुल सेवा संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द राम गर्ग गुलाबपुरा सचिव शिव प्रसाद गर्ग बिलीया की अध्यक्षता मे बेठक आयोजित की गई । महासभा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये सरंक्षक पद पर गोपाल लाल गर्ग देवरिया प्रेम चन्द गर्ग कोठियाँ मिश्री लाल गर्ग रोपा ओमप्रकाश गर्ग रोपा रतन लाल गर्ग सांकड़ा बालस्वरूप गर्ग रायला प्रहलाद गर्ग शाहपुरा सौभाग् टिकड व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर लक्ष्मी लाल सांकड़ा सत्यनारायण गर्ग काछोला व उपाध्यक्ष पद पर केलास चन्द्र गर्ग तस्वारिया रतन लाल गर्ग खामोर महावीर प्रसाद गर्ग प्रतापपुरा सम्पत लाल गर्ग सांकड़ा व संगठन मंत्री के पद पर केलाश चन्द गर्ग सांकड़ा राहुल मुशी महावीर गर्ग रायला राजेश गर्ग ईटूनंदा व प्रचार प्रसार मंत्री के पद पर शिव प्रसाद गर्ग तस्वारिया नवीन कुमार गर्ग आमली कलां बबलू गर्ग फुलिया कलां राकेश गर्ग थल कलां व मीडिया प्रभारी के पद पर श्याम सुन्दर गर्ग कोठियाँ आदि को सर्वसम्मति से इन पदों पर चुना गया। कार्यक्रम मे शाहपुरा जिले के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।