शुल्क जमा करवाने तिथि बढाई

0
385

शाहपुरा-राजकीय महाविद्यालय में द्वितीय, तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर-उत्तराद्र्ध का प्रवेश के लिये शुल्क जमा करवाने तिथि बढाई ।छात्र नेता जयन्त जीनगर ने बताया की आयुक्त कॉलेज शिक्षा प्रदीप कुमार बोरड़ ने समस्त प्राचार्यगण, राजकीय महाविद्यालय को निर्देश दिये है कि कोरोना वैश्विक महामारी कोविड 19 के मध्यनजर राज्य के कई शहर व कस्बे कफ्र्यूग्रस्त होने के कारण विद्यार्थी ई-मित्र पर अपना प्रवेश शुल्क जमा नहीं करवा पा रहे है। विद्यार्थियों के हित को देखते हुये महाविद्यालय प्रवेश के लिए शुल्क जमा करने की अवधि 30 जून से 15 जुलाई 2020 तक बढ़ाई जाती है।
पूर्व में एन एस यू आई के छात्रों ने प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। परीक्षा तिथी आगें बढाने की सूचना पर छात्रों में खुशी आई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।