भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र की हनुमानगढ़ के जनसंगठनों की विस्तारित मीटिंग संपन्न

0
115

16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिसमें जिला कमेटी के  पदाधिकारी,,हर  यूनियन के अध्यक्ष ,महामंत्री, कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।।आज की मीटिंग में 70 से अधिक साथी मौजूद रहे। कामरेड आत्मा सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में साथियों को संबोधित करते हुए कहा  कि केंद्र की भाजपा सरकार, राज्य सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, आम जन विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से साथियों को बताया कि भाजपा सरकार द्वारा 44 श्रम कानून को समाप्त कर कर 4 लेबर कोड लाए जा रहे हैं भारतीय न्याय  संहिता तथा हिट एंड रन केस में जो संशोधन किए है उनका आने वाले समय में मजदूर , किसान ,आमजन पर जो दुष्प्रभाव पड़ेंगे। उसके बारे में साथियों को विस्तार से बताया।21 सूत्रीय मांगो को लेकर सयुक्त ट्रेड यूनियन ,सयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होने का निर्णय लिया ।

देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आवाहन किया।।आज की मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री कामरेड शेरसिंह शाक्य ने  21 सूत्रीय मांग पत्र के बारे में साथियों को अवगत कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा  भारतीय न्याय संहिता हिट एंड रन केस संशोधन को वापस लिया जाए, राज्य में चिरंजीवी योजना को लागू रखा जाए, सभी श्रमिकों का न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए, मासिक पेंशन भुगतान ₹10000 किया जाए ,पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए ,नई पेंशन योजना को बंद किया जाए किसानों को उनके तमाम फसल उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग के अनुसार दिया जाए 44 श्रम कानून को बहाल  करते हुए चार लेबर कोर्ट समाप्त किए जाए । इस प्रकार की 21 सूत्रीय मांगों को मजदूर वर्ग, किसान वर्ग, आमजन वर्ग तक अति शीघ्र लेकर जाया जाए जिससे आमजन की चेतना में जागृतिय आए  16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए  औद्योगिक क्षेत्र में मीटिंग कर श्रमिकों को बताया जाए।  7 से 10 फरवरी तक जिला कमेटी तहसील कमेटी की मीटिंग की जाए.

चौथे चरण में 10 से 15 फरवरी तक 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पंपलेट छपवाकर हर वर्ग तक वितरण किया जाए आज की मीटिंग में सीटू जिला कोषाध्यक्ष कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड बसंत सिंह, कामरेड अरविंद मुंशी, कामरेड संदीप बसोड, कामरेड जगदीश यादव, कामरेड जसविंद्र सिंह, कामरेड मुंशा सिंह, कामरेड रामचन्द्र, कामरेड शोपत राम, कामरेड अमित कुमार कामरेड शिव कुमार कामरेड गुरप्रेम सिंह कामरेड मुकद्दर अली कामरेड सुल्तान खान, कामरेड वली शेर कामरेड गुरनायब सिंह कामरेड रिछपाल सिंह कामरेड कुलवंत सिंह कामरेड बुटा सिंह कामरेड संजय कुमार कामरेड अश्वनी कुमार कामरेड राजकुमार कामरेड लवली कामरेड श्याम लाल कामरेड कामरेड रवी कामरेड प्रमोद साहनी आदि साथी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।