सीटू जिला कमेटी हनुमानगढ़ की विस्तारित बैठक संपन्न, आगामी हड़ताल की तैयारियों पर जोर

24

हनुमानगढ़। आज जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में सीटू जिला कमेटी हनुमानगढ़ की विस्तृत बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड आत्मा सिंह ने की, जबकि संचालन सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने किया। बैठक में सीटू राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत, राज्य महासचिव कामरेड वी एस राणा और हनुमानगढ़ के इंचार्ज कामरेड मोहन लाल नाहरिया सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में राज्य महासचिव कामरेड वी एस राणा ने 9-10 सितंबर 2023 को रावतभाटा में संपन्न संगठन कार्यशाला के निष्कर्षों की समीक्षा प्रस्तुत की और संगठन के विकास, जिला कमेटी, जिला समन्वय समिति व यूनियनों की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु लिए गए निर्णयों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मेहनतकश जनता और मजदूर वर्ग को जाति-पाति व धर्म के आधार पर बांटकर उनके मूल मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

सरकार द्वारा रेलवे का निजीकरण, बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने जैसी नीतियों का सीटू पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने 24 मार्च 2025 को प्रस्तावित देशव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया हिट एंड रन कानून ट्रांसपोर्ट सेक्टर को समाप्त कर कॉर्पोरेट कंपनियों को बढ़ावा देगा। हनुमानगढ़ में ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े ट्रक ड्राइवर, ऑटो चालक, ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक, भाईचारा कैंटर यूनियन, पिकअप डाला और टैक्सी चालकों ने इस हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मजदूर वर्ग के श्रम कानूनों में हो रहे संशोधनों के खिलाफ सीटू अपना विरोध दर्ज कराएगी, क्योंकि इससे पूंजीपतियों को भारी मुनाफा होगा और मजदूरों का शोषण बढ़ेगा। देश-विदेश की बड़ी कंपनियां 80-90 घंटे कार्य करने की वकालत कर रही हैं, जिसका सीटू पुरजोर विरोध करेगा। बैठक में जिले के 90 साथियों ने अपनी यूनियनों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिनमें निर्माण, रोड ट्रांसपोर्ट, एफसीआई, अनाज मंडी मजदूर यूनियन, ईंट भट्टा यूनियन, रेल हेड माल गोदाम पल्लेदार यूनियन, राज सीड्स कॉर्पोरेशन मजदूर यूनियन, भवन निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, मिड-डे मील, बिजली कामगार और महिला संगठनों को मजबूत करने के लिए जिला कमेटी विशेष मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

साथ ही, मजदूरों की राजनीतिक चेतना विकसित करने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखे जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 18 मार्च 2025 को संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा मई माह में होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए दिल्ली में आयोजित कन्वेंशन में हनुमानगढ़ से भी प्रतिनिधि भाग लेंगे। वहीं, रिटर्न लेवी का कार्य 31 मार्च 2025 से पहले पूरा किया जाएगा। बैठक में सीटू हनुमानगढ़ के इंचार्ज कामरेड मोहन लाल ने मई माह में होने वाली हड़ताल की विस्तृत जानकारी दी और जिलेभर में प्रचार-प्रसार कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड रामेश्वर वर्मा, कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर, कामरेड बहादुर सिंह चौहान, कामरेड जसविंदर सिंह, कामरेड प्रमोद साहनी, कामरेड राम सिंह, कामरेड अमित कुमार, कामरेड गुरनायब सिंह, कामरेड मुकद्दर अली, कामरेड बसंत सिंह, कामरेड संदीप बसोड, कामरेड गुरदेव सिंह, कामरेड महेंद्र सिंह और कामरेड सत्रोहन ने भी संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।