आबकारी विभाग की टीम पर किये गए हमले पर जताया आक्रोश

0
168
हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर शराब कारोबारियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
हनुमानगढ़।जहरीली हथकड़ शराब बनाने की भट्टियों पर कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिकारियों पर हुए जनलेवा हमले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुधवार हनुमानगढ़ जिला शराब यूनियन के सदस्यो ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के कुछ क्षेत्र गंगागढ़, देबुघाट,नवां, फतेहपुर, ढालिया, टिब्बी व अन्य क्षेत्र जहां जहरीली शराब बनाई जाती है प्रशासन की नजर में है। 13 जुलाई मंगलवार आबकारी अधिकारी की एक टीम ने गंगागढ़ क्षेत्र में जहरीली शराब बनाने की भट्टियों पर रेड लगाई गयी ओर रेड के दौरान हथकढ़ शराब माफियाओ के द्वारा आबकारी टीम पर हमला कर दिया।हमलावरो द्वारा  तेजधार हथियार व पिस्तौल से किये गए हमले में आबकारी एएसआई हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज राजकीय अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यूनियन सदस्यो ने बताया कि हम इस निंदनीय घटना की घोर निंदा करते है ओर ऐसी वारदातें भविष्य में न हो इसके लिए जहरीली शराब बनाने वाले माफिया गिरोह के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते है।उन्होंने बताया कि उक्त घटना से शराब यूनियन सदस्यो में आक्रोश के साथ भय बना हुआ है।ज्ञापन में जक्त निंदनीय घटना के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही कर गिरफ्तार करने और उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर जिले की समस्त शराब की दुकानें बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।प्रतिनिधि मंडल में पप्पूसिंह,प्रदीप तिवाडी,रणवीर भादू,सुखपाल सिंह,श्यामसुंदर,राकेश निवाद,कालू बेनीवाल, केपी सिद्धू, विनोद बेनीवाल, इकबाल सिंह,कृष्णलाल,भूपेंद्र सूडा, रामप्रताप खिचड़,आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।