राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने पर खुशी जताई

77

हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किये गये एक और वायदे राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने को पूरा कर नरेंद्र मोदी सरकार की एक और गारंटी पूरी हो गई। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंक्शन भगत सिंह चौक पर पटाखे जलाकर खुशी मनाई। जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने बताया कि पेट्रोल डीजल सस्ता कर डबल इंजन सरकार ने अपना वादा निभाया। इसी के साथ पूरे राजस्थान में एक समान पेट्रोल डीजल के दाम होने से हनुमानगढ़ गंगानगर को सबसे बड़ी राहत मिली है। नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने कहा कि हनुमानगढ़ में लगभग 6 रूपये का फर्क पड़ा है। साथ ही कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने सहित कई निर्णय लिए गए। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किया जनता से एक और वादा पूरा किया।

युवा मोर्चा जिला महामंत्री अपरजोत बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल एक के बाद एक जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं। ये निर्णय मोदी की गारंटी एवं भाजपा की डबल इंजन सरकार के साथ राजस्थान को अग्रणी बनाएंगे। उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी प्रचण्ड बहुमत से भाजपा अपनी सरकार बनायेगी और एक बार फिर मोदी सरकार अभियान को सफल बनायेगी। मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा व महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलेंडर की किमतें कम करके आमजन को राहत दी है। इससे एक ओर आमजन का आवागमन राहत भरा होगा। दूसरी ओर से रसोई गैस सिलेंडर की किमत कम होने से गृहणियों को खासी खुशी मिली है। इस मौके पर ज़िला महामंत्री विकास गुप्ता ,ज़िला महामंत्री अपारजोत सिंह बराड, नरेंद्र चौधरी , पुष्पा नाहटा, प्रमोद डेलू,जगसीर मान ,नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश राज तंवर, विकास शर्मा , महेंद्र सिंह राठौड , राम कुक्कड़, दीपेन्द्र राजावत , प्रवीण कटारिया , विष्णु शर्मा, अमित जैन, विष्णु वर्मा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।