संवाददाता शाहपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यु.एच.ओ. ) से मिलकर विश्व स्तर पर पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों- आयुर्वेद ,योगा एंड नेचुरोपैथिक , यूनानी ,सिद्धा ,होम्योपैथी (आयुष ) की उपयोगिता, प्रमाणिकता एवं विश्वसनीयता को शिखर तक पहुँचाने के उद्देश्य से विश्व के पहले वैश्विक पारम्परिक औषध केंद्र जामनगर (गुजरात) में खोले जाने पर आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछङी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.जलदीप पथिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया है।पत्र में डाॅ.पथिक ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयुष के व्यापक विकास हेतु विश्व पटल पर रखने विभिन्न चॅहुमुखी योजनाओं जैसे आयुष की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु आयुष मार्क का प्रयोग करने,विदेशियों के लिए आयुष चिकित्सा हेतु आयुष वीजा प्रचलित करने, आयुष को लोकप्रिय बनाने हेतु प्रोफेसर आयुष्मान सीरीज की कोमिक्स प्रकाशित करने,नये उधमियों को बढावा देने के लिए आयुष स्टार्ट अप द्वारा इनक्यूबेशन सेन्टर स्थापित करने,पौषक व स्वास्थ्य वर्धक भोजन हेतु आयुष आहार श्रेणी शुरू करने,आयुष वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने,एवं आयुष आइसीटी द्वारा सभी सेवाओं को आन-लाइन करने आदि कई नयी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भी आभार जताया है जिससे आयुष विभाग को वैश्विक स्तर पर नये कीर्तिमान स्थापित होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।