पंजाब मुख्यमंत्री चेहरा ऐलान किए जाने पर मिठाई बांटकर जताया उत्साह

0
245

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने मुख्यमंत्री चेहरे का औपचारिक ऐलान कर दिया है , इसी खुशी में आम आदमी पार्टी हनुमानगढ़ के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर उत्साह जताया , पार्टी के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राजवीर माली ने बताया कि कल दोपहर पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे ओर उन्होंने पंजाब सीएम उम्मीदवार के चयन हेतु दिए गए मोबाइल नंबर के रेस्पॉन्स के आधार पर सरदार भगवंत मान के नाम का ऐलान किया । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी जानकारी दी की 93.3 फीसदी वोट मान साहब के पक्ष में आए हैं । राजवीर ने यह भी बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी होगी जो मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी । एडवोकेट विक्रम बिश्नोई ने बताया कि यह गर्व की बात है कि लोकतंत्र में पहली बार किसी पार्टी ने मोबाइल नंबर जारी कर प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री चेहरे के लिए राय मांगी हो और उसी के आधार पर मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान भी किया गया हो । इस मौके पर पार्टी के यूथ विंग के जिला प्रधान राजवीर माली पार्टी के संगरिया से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा , एडवोकेट विक्रम बिश्नोई , जगजीत सिंह , ललित कुमार , उदयपाल भादू आदि मौजूद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।