आबकारी विभाग की नई पॉलिसी की प्रतियां जलाकर जताया आक्रोश

0
223

शराब व्यवसाइयो ने नई पोलिसी की शर्तों पर ठेकों का संचालन न करने की दी चेतावनी
हनुमानगढ़।
आबकारी विभाग की नई पॉलिसी के विरोध में मंगलवार राजस्थान लिकर कांट्रेक्टर यूनियन के प्रदेश आह्वान पर शराब व्यवसाइयों ने आबकारी अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पॉलिसी की प्रतियां जलाकर आक्रोश जताया।यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि आबकारी विभाग की नई पॉलिसी से शराब व्यवसायी बर्बाद हो जाएंगे।उन्होंने बताया किनाइ पॉलिसी को देखकर ऐसा लगता है सरकार को सिर्फ अपना खजाना भरने से मतलब है चाहे शराब व्यवसायी बर्बाद ही क्यो न हो जाये।उन्होंने कहा कि पूर्व में ही आबकारी विभाग की पॉलिसी से यूनियन सदस्य की माली हालात खस्ता है और अब आगामी दो साल के लिए ठेके रेवन्यू करने के लिए जो शर्ते रखी गयी है उसे मानकर यदि शराब व्यवसायी कार्य करते है तो कभी भी उभर नही पाएंगे।उन्होंने बताया कि नई पॉलिसी में 12 प्रतिशत कोटा बड़ा देने के साथ बेसिक लाइसेंस फीस व कंपोजिट फीस को बड़ा दिया गया है और ग्रामीण क्षेत्रो में कंपोजिट फीस को दुगुना किया गया है यदि कोई अनुघाधारी एक साल ठेका संचालन के पश्चात आगामी वर्ष ठेके का संचालन नही करता है तो उसकी धरोहर के रूप में जमा कंपोजिट फीस सरकार द्वारा जब्त कर ली जाएगी।तिवाड़ी ने बताया कि उक्त शर्तो पर ठेकों का संचालन करना असंभव है यदि सरकार व विभाग द्वारा जल्द ही उक्त शर्तो के संदर्भ में कोई न्यायोचित निर्णय नही लिया गया तो यूनियन सदस्य ठेकों का संचालन नही करेंगे।इस दौरान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी,पप्पू गिल,राकेश निवाद, गुरदीप सिंह बब्बी,राधासिंह खोसा,,धनराज मील, रविन्द्र झोरड़,सुभाष भादू,प्रिंस पाल,प्रह्ललाद सहारण, जयसिंह,प्रेम सिंह, मदन झोरड़,राजेन्द्र चौधरी,नबीशेर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।