महामारीं नियंत्रण में आमजन का सक्रिय सहयोग अपेक्षित : एसडीएम

0
201

शाहपुरा स्थापना दिवस पर पत्रकार संघ की तरफ से मास्क वितरण

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा स्थापना दिवस के अवसर पर शाहपुरा प्रेस सोसाइटी द्वारा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में बालाजी की छतरी पर निशुल्क मास्क वितरण किया गया। उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आमजन को संबोधित करते हुए एसडीएम ने महामारी नियंत्रण में सभी के समन्वित प्रयासों की अपेक्षा की तथा मौके पर मौजूद लोगों को मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर धोने तथा 2 गज दूरी के नियमों का पालन करने का अपील की। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा महामारी नियंत्रण में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आए ऐसी अपेक्षा है। इस दौरान थाना प्रभारी हरिराम वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अभियंता बहादुर सिंह, सहायक अभियंता बलवंत सिंह चौहान,कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक कैलाश चंद्र मीणा, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक अजय पुरबिया,शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान के प्रतिनिधि तथा समाजसेवी सीताराम जाट,एसडीएम के निजी सहायक दिनेश कुमावत, सहायक उप निरीक्षक मदन वैष्णव, दीवान मुकेश मीणा,कांस्टेबल राजेंद्र मीणा,डॉ राजेंद्र गुप्ता, नगर पालिका कर्मचारी राकेश भट्ट,अनिल दत्त, शाहपुरा के गणमान्य नागरिक सिंटू डांगी,गणगौर महोत्सव समिति के सत्यनारायण पाठक, श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के अध्यक्ष दलजीत सिंह, अनिल चौधरी, हिंदू वाहिनी के प्रवीण सोनी, संदीप डांगी सहित कई जने मौजूद थे। शाहपुरा प्रेस सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल 500 मास्क वितरित किए गए उन्होंने सभी का आभार प्रदर्शन किया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश काबरा, अनुज कांटिया, महावीर मीणा,सुभाष व्यास, प्रहलाद तेली,मोनू छिपा सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।