अम्बेडकर नवयुवक संघ जोड़किया की कार्यकारणी का विस्तार, विभिन्न सदस्यों को दी जिम्मेदारी

0
262

हनुमानगढ़। अंबेडकर सामुदायिक भवन ग्राम जोड़किया हनुमानगढ़ मैं अंबेडकर नवयुवक संघ जोड़किया कार्यकारिणी का गठन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात ग्राम जोड़किया अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के माला पहनाकर की गई। अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ अध्यक्ष नारायण नायक ने ग्राम इकाई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ग्राम सरक्षक लालचंद चालिया, सुभाष वर्मा, मुंसाराम, रामस्वरूप नायक, हंसराज नीहालिया, सुखदेव सिंह औलख, दलीप लावा, जगदीश नायक, सुरजा राम को नियुक्त किया व अध्यक्ष संदीप चालिया को बनाया। उपाध्यक्ष सुभाष लावा, कोषाध्यक्ष हेतराम चालिया उपसरपंच, महासचिव कानाराम, सचिव सुभाष गोस्वामी वार्ड पंच को बनाया गया। उक्त समस्त सदस्यों को सदस्य ग्रुप में जोड़ा गया। कार्यक्रम में अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ अध्यक्ष नारायण नायक ने समाज को जागृत संकल्प दिलाते हुए समाज के बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं और सभी समाज सती मिलजुल कर समाज हित का कार्य में सामाजिक कार्य में बढ़ बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश मौसलपुरिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमचंद मांड्या, मानसिंह जाटव ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता पलाराम डील, प्रेम कुमार मेहरडा राधेश्याम, प्रदीप कुमार, कालूराम दिलीप सुथार साहबराम, महावीर प्रसाद, भादर, रामचरण, मानाराम, अनिल कुमार, देवकिशन नायक राकेश नायक सोहन नायक, कानाराम नायक, दलीप कुमार, धर्मवीर, कुलदीप ओलक, सुभाष वार्ड पंच, विनोद कुमार, गगन दीप, जगदीश नायक, सही राम नायक मदन नायक इत्यादि सर्व समाज के सैकड़ों लोग जिसमें बूढ़े बुजुर्ग महिला युवा मौजूद सभी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सभी ने समाज हित में अच्छे कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने को कहा कार्यक्रम में पहुंचे सभी संबंध सदस्यों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।