राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार

0
1742
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल मीणा के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष मामराज परिहार ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। गुरुवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विशिष्ट अतिथि राट्रीय सचिव देवीलाल वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मामराज परिहार ने की।  कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव देवीलाल वर्मा ने कहा कि  राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान का गठन  आमजन की आवाज को बुलंद करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि अनेकों विभागों में कई अधिकारी रिश्वत लेकर कार्य करते हैं और न्याय की आवाज को दबाने का प्रयास करते हैं और उक्त संस्था का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करना और आमजन को न्याय दिलवाना है। जिलाध्यक्ष मामराज परिहार ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह, मक्खन लाल ,नवदीप सिंह गिल , जिला महासचिव पद पर नवीन परिहार, गुरुनानक सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप कुमार, जिला सचिव पद पर चांदराम ,दलीप कुमार, तहसील रावतसर अध्यक्ष कुलदीप गिरी को नियुक्त किया गया। समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और संघ की रीति नीति से आमजन को लाभ दिलवाने का संकल्प दिलाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।