बीजेपी को ठग सकते हैं Exit Polls, हो सकता है साल 2004 जैसा हाल, जानिए कैसे?

1737
21900

नई दिल्ली: सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म होते ही Exit Polls के नतीजे आने शुरू हो गए। इसबार भी एग्जिट पोल एनडीए की धमाकेदार वापसी दिखा रहा है और यूपीए को फिर 5 साल के लिए वनवास पर भेज रहा है। Exit Poll 2019 भले ही कांग्रेस को फिर से केंद्र की सत्ता से 5 साल दूर ले चला हो लेकिन इस एग्जिट पोल्स के रूझानों को देखकर लगता है कि कही बीजेपी ठगी तो नहीं जाएगी।

दरअसल, इस दौरान माहौल ठीक साल 2004 जैसा दिख नजर आ रहा है। 2004 के लोक सभा चुनाव में सारी एग्जिट पोल एजेंसियों के आंकलन पर पानी फिर गया था। सारी एजेंसियों ने औसतन 255 सीटें एनडीए को दी थी। लेकिन काउंटिंग के दिन एनडीए 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। एनडीए 189 सीटों तक सिमट कर रह गई थी। बीजेपी 138 सीटों पर सिमट गई थी। जबकि इसी चुनाव में यूपीए को 183 सीटों का अनुमान था, जबकि उसे 222 सीटें मिली थी। बाद में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

ये ही नहीं ऐसा ही हाल बीजेपी के साथ साल 2009 के चुनावों में हुआ था। जहां एग्जिट पोल्स यूपीए को 199 और एनडीए को 197 सीटें दी थीं। जबकि यूपीए जबरदस्त बढ़त लेते हुए 262 सीटें हासिल कर ली। एनडीए 159 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। ऐसा ही इस बार माहौल बना गया है।

ये भी पढ़ें: सात चरणों के लोकसभा चुनाव में हावी रहे ये 8 बड़े मुद्दे, जानिए क्या हैं?

एग्जिट पोल्स 2019 के आंकड़े दावा कर रहे हैं कि आएगा तो मोदी ही। वहीं विपक्ष इन आंकड़ों को देख ईवीएम पर अपना गुस्सा निकालने में लगा है। तो कई वरिष्ठ नेता जनता से ट्विटर पर अपील कर रहे हैं कि नतीजों के लिए 23 मई तक इंतजार करें। एग्जिक पोल्स पर यकीन मत कीजिए।

जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2019 में साल 2014 जैसा मोदी क्रेज तो नहीं दिखा लेकिन नेता चाहे जो कह ले जनता ने अपना मन बना लिया है। साल 2014 के चुनाव सत्ता परिवर्तन के लिए हुए थे। इसलिए इतना शोर और माहौल दिखाई दिया था। इस बार जनता को पहले से पता है कि उससे किससे चुनना है। खैर, हम तो ये ही कहेंगे लगाए गए कयास हर समय से सही साबित हो ये जरूरी नहीं इसलिए तीन दिन यानी 23 मई तक का इंतजार कीजिए। जनता अपना फैसला सुना देगी।

ये भी पढ़ें:
पहले किया 19 साल की लड़की का कत्ल, फिर पेट फाड़कर निकाला बच्चा
PM मोदी ने जिस गुफा में लगाया था ध्यान, उसका है एक दिन का किराया इतना
भारत की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने स्वीकारी समलैंगिक रिश्ते बात, जानिए कौन है?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here