फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओ के द्वारा किया व्यायाम व खेलकूद ।

361

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के रायला ईरांस ग्राम पंचायत के खेल मैदान में युवाओ के द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम में ना बाइक भली, ना कार भली सेहत कहती है तो रोज खेल कूद के साथ व्यायाम जरूरी है । फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के द्वारा ईरांस में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस कार्यक्रम में खेल कूद व एक्साईज का आयोजन किया गया। नेहरू युव मण्डल के आसीन्द ब्लॉक स्वयं सेवक मुकेश जाट ने बताया कि प्रतिदिन युवाओ के द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत खेलमेदान में पहुचते है ।
प्रकाश जाट , निर्मल जाट , नारायण जाट , भैरु जाट , शिव , पूरण हेमराज जाट , विनोद जाट , निर्मल जाट , राहुल जाट , प्रेम जाट , शिवराज जाट , लोकेश जाट , पवन , नारायण जाट आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।