राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मैच

219
हनुमानगढ़।राजस्थान वुशु संघ, हनुमानगढ़ जिला वुशु संघ एवं हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 16वी राजस्थान सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता 2022 के दूसरे दिन अनेकों रोमांचक मैच हुए। दूसरे दिन के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिरिक्त्त जिला पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, विशिष्ट अतिथि जाट भवन के अध्यक्ष इंद्रपाल रिणवा, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, प्रोफेसर सुमन चावला, नितिन अग्रवाल अध्यक्ष वुशु संघ श्री गंगानगर ,सुशील जैन एडवोकेट, विनोद खीचड़ सेवानिवृत्त थानाधिकारी, प्रदीप अग्रवाल थे। अतिरिक्त्त जिला पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने जिले में हो रहे भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला वुशु संघ व हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब जैसी संस्थाएं कार्य कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। कहा कि हार-जीत खेल में होती रहती है। खिलाड़ी हार-जीत की बजाए खेलों में भाईचारा के साथ खेलें।
जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हुई हैं, जिनका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलकर अपना कैरियर बना सकते हैं। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, सचिव शंकर सिंह नरूका, कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आयोजन समिति के सचिव शंकर सिंह नरूका ने बताया कि दूसरे दिन हुए रोमांचक मैचों हुए जिनमे चबगकुण इवेंट में मोहम्मद अखिल पाली गोल्ड मेडल,लखन पारीक जयपुर सिल्वर ,आर्यन हनुमानगढ़ कास्य पदक प्राप्त किया बालिका वर्ग में हर्षिता जयपुर गोल्ड ,भूमिका हनुमानगढ़ सिल्वर ,मिस्बा पाली कांस्य पदक प्राप्त किया इसी प्रकार  दोषू इवेंट में हिमांशु पाली गोल्ड, अरसिण पाली सिल्वर, लखन जयपुर कांस्य,जिआंशु इवेंट में मोहम्मद अखिल पाली गोल्ड,बालिका वर्ग में अपराजिता जोधपुर सिल्वर,किंगशू इवेंट में  मोहम्मद अखिल पाली गोल्ड,पर्स हनुमानगढ़ सिल्वर, तुषार वर्मा श्री गंगा नगर कास्य, बालिका वर्ग सादिक जयपुर सिल्वर,घुंशु इवेंट में आर्यन राज हनुमानगढ़ गोल्ड,लखन जयपुर सिल्वर, कारण हनुमागढ़ कास्य व बालिका वर्ग में मिस्बाह पी सिल्वर पदक प्राप्त किया । वुशु संघ के कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक होगा जिस के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, भाजपा युवा नेता अमित सहू, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी सहित अन्य अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक गर्ग रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष कुणाल गोयल मोहित बलाडिया आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।