आबकारी विभाग मध संयम की नीति लागू करे : गोपाल केसावत मेवाड

0
382

संवाददाता भीलवाड़ा। कांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा राज्य में राज्य सरकार द्वारा मध संयम नीति लागू कर रखी लेकिन पालन नहीं हो रहा है । शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग अधिकारियों से साँठगाँठ करके अवैध शराब ब्रांच संचालित कर रखी और जहॉं मज़दूर तबके लोगों के बीच दुकानें खोल रखी है और जाति विशेष लोगों को टार्गेट कर शराब के अवैध कारोबार करने के लिए मजबूर किया जा रहा और गुंडा तत्वों द्वारा दवाब बनाया जा रहा है । जयपुर सहित राज्य के विभिन्न ज़िलों अवैध शराब की ब्रांच संचालित की जा रही उन्हें बंद की जाये और शराब की दुकानों का समय में बदलाव किया जाये । प्रहराधिकारी सोहन लाल द्वारा जयपुर में शराब ठेकेदारों से साँठगाँठ रैकेट चलाये जा रहे है ।विभाग से हटाया जाये और उच्च स्तरीय जॉंच की जाये शराब ठेकेदारों द्वारा निजी गुंडा तत्वों एंव बाऊसरों को ले रखा जिससे लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और ठेकों में नक़ली शराब बेची जा रही है विभाग द्वारा अभियान चलाया जाए प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट कुलदीप सिंह मालावत, सत्येन्द्र सिंह , सुरेन्द्र सिंह , सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन सौपा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।