बनेड़ा क्षेत्र में ज्यादा बारिश व सुअरो ने की फसले खराब, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन

0
82

शाहपुरा बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में हो रही लगातार बारिश से फसले खराब हुई है। इसके अलावा दूसरी और क्षेत्र में सुवरों ने आतंक मचा रखा है जगह-जगह खेतों में सुवरों ने फसले नष्ट कर दी है । इसी मामले को लेकर मंगलवार को सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि तहसील बनेडा में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण खेतो में लगातार पानी भराव से खरीफ की फसल खराब हो गयी है. जिससे हमारे क्षेत्र के सभी किसान भाईयों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। और इसी के साथ सुअरो द्वारा भी फसलो को क्षति पहुंचायी जा रही है। अतः प्रशासन गिरदावरी कराके हमारे सभी किसानो को मुआवजा दिलाया जायें। इस मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राठौड़, ममता देवी सीपी पारीक पारीक, श्यामलाल शर्मा, सांवरमल सेन, ईश्वर सिंह कानावत, रामदयाल ओझा, कालीदेवी, इंदिरादेवी बलाई, विष्णु देवी पारीक, सीता देवी, गणेश लाल जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।