हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों में बेहतरीन खेल क्षमता व नेतृत्व शक्ति

0
423

राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ ने जीत 4 गोल्ड़, 3 सिल्वर
– विजेता खिलाड़ियों का रोटरी क्लब भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित
हनुमानगढ़। 
15 वीं राज्य स्तरीय सब जुनियर वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 5 सिल्वर व 8 ब्रांच पदक प्राप्त कर हनुमानगढ़ पहुचने पर हनुमानगढ़ स्पोटर्स क्लब द्वारा जंक्शन रोटरी क्लब भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन, विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओमप्रकाश सैन, रोटरी क्लब सचिव बलजिन्द्र सिंह, हेमंत गोयल, तालू कोच रवि सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोच शंकर सिंह नरूका ने की। कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाड़ियों का अतिथियों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत व खेल क्षमता से राज्यस्तर पर विजेता रहकर जो पदक प्राप्त किये है वह केवल हनुमानगढ़ ही नही बल्कि पूरे राजस्थान के लिये गौरव की बात है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों में अपार खेल क्षमता है बस आवश्यकता है उन्हे सही मार्गदर्शन देने की जो कोच शंकर सिंह नरूका व हेमन्त गोयल के नेतृत्व में निरन्तर जारी है। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि 08 से 11 नवम्बर तक जालौर में आयोजित राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें तालू में आर्यन राज, 24 किलोभार वर्ग में निरीक्षा नरूका, 45 किलोभार वर्ग में हर्षित, 56 किलोभार वर्ग में योगिता कंवर ने गोल्ड मैडल, 32 किलोभार वर्ग में कर्मवीर, 36 किलोभार वर्ग में रोहित, मन्नत, 39 किलोभार वर्ग में प्राची, तालु में भूमिका ने सिल्वर मैडल, 20 किलोभार वर्ग में विक्की पांडे, 24 किलोभार वर्ग में सौरव, 28 किलोभार वर्ग में सूर्यदेव सिंह, 39 किलोभार वर्ग में आशु, 48 किलोभार वर्ग में देवेन्द्र, 32 किलोभार वर्ग में ओचक, 45 किलोभार वर्ग में याज्ञिनी, 48 किलोभार वर्ग में स्नेहा ने बा्रंज मैडल जीतकर राजस्थान में तीसरे स्थान पर रही है। उन्होने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे। इस मौके पर संदीप सिंह, पदम सिंह, अक्षय ज्याणी, राजेन्द्र शर्मा, विक्रम तंवर, राजकुमार स्वामी, आलोक कड़वा, धीरेन्द्र सिंह, कविता सोनी, राजीव चौधरी, राजेश खिचड़, अनिल चाहर, जयपाल सिहाग मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अश्वनी पारीक ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।