बेटी के जन्मदिन पर समाज सेवा की मिसाल- ख्याती पाहुजा की प्रेरणादायक पहल

0
34

हनुमानगढ़। आज के समय में जब अधिकांश लोग अपने जन्मदिन को केवल आनंद और खुशी मनाने के रूप में ही देखते हैं, तब ख्याती पाहुजा के परिवार ने समाज सेवा की अनोखी पहल की है। उन्होंने अपनी खुशी का उत्सव वृद्धाश्रम और मूक बधिर विद्यालय में भोजन वितरण करके मनाया, जो न केवल उनके परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी को दिखाता है, बल्कि यह भी एक प्रेरणा देता है कि हम अपने छोटे-छोटे कदमों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
ख्याती पाहुजा के जन्मदिन पर आयोजित इस आयोजन में परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। उनके परिवार की इस सोच के पीछे उनके परिवार के पूज्य चाचा चरणदास पाहुजा व पवन पाहुजा का योगदान है, जिनकी समाजसेवा की प्रेरणा ने इस कार्यक्रम को संभव बनाया।

ख्याती की दादी कमलेश पाहुजा ने बताया कि उनके परिवार की नींव समाजसेवा के उन गहरे संस्कारों पर आधारित है, जो चरणदास पाहुजा ने बच्चों में बचपन से ही भरे थे। कार्यक्रम खासतौर पर बच्चों में समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया। कमलेश पाहुजा का मानना है कि अगर हम दूसरों के दुखों को समझते हैं, तो हम किसी की मदद करने में सक्षम होते हैं। इसलिए इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में समाजसेवा की भावना को विकसित करना था, ताकि वे बड़े होकर एक सशक्त और संवेदनशील समाज का निर्माण कर सकें। ख्याती के परिवार के सदस्य माता दीक्षा, पिता निशांत पाहुजा, अर्थव पाहुजा, प्रेरणा पंकज पाहुजा, अनाया पाहुजा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इनकी प्रेरणा से न केवल बच्चों को बल्कि वृद्धों और असहाय लोगों को भी यह एहसास हुआ कि वे समाज में अकेले नहीं हैं, और उनकी मदद करने वाले लोग हमेशा मौजूद हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।