चौकीदार नरेन्द्र मोदी को चुनौती देगा जवान तेज बहादुर यादव, जानिए क्यों और किस पार्टी ने दिया टिकट

4634
17600

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण बीत जाने के बाद सपा-बसपा गठबंधन ने वाराणसी सीट में बहुत बड़ा बदलाव किया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी में अपनी उम्मीदवार शालिनी यादव को हटा, बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को मैदान में उतारा है। तेज बहादुर यादव पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।

बता दें, तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ (BSF) में रहते हुए खराब खाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। आम आदमी पार्टी ने भी तेज बहादुर यादव का समर्थन कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर तेज बहादुर यादव को समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि PM को चुनौती देने के लिए तेजबहादुर को सलाम।

समाजवादी पार्टी ने हाल ही में शालिनी यादव को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था। बता दें कि शालिनी यादव (Shalini Yadav News) कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं।वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने हैं।

बता दें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में सपा-बसपा-आप की तरफ से बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव, कांग्रेस की ओर से अजय राय, पूर्व जस्टिस एस. कर्णन, तमिलनाडु के कई किसान चुनाव लड़ रहे हैं। बीते साल BJP प्रत्याशी के रूप में विजयी रहे नरेंद्र मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को वाराणसी सीट से कुल 3,71,784 वोटों के भारी अंतर से हराया था।

नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थें। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिले।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं चौथे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी और पांचवें स्थान पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे।

ये भी पढ़ें:
जेट और किंगफिशर के बाद पवन हंस पर गहराया आर्थिक संकट, सामने आए कई कारण
BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सेना के पूर्व अफसर को गालियां क्यों दी, स्किल इंडिया से क्यों निकलवाया?
खतरनाक हो सकता है चक्रवाती तूफान ‘फानी’, कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
जानिए अंबानी-अडानी के अलावा कहां पैसा लगाते हैं देश के बड़े नेता, ये कंपनियां हैं फेवरेट
लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here