पूर्व सैनिक की पत्नी ने पीएम मोदी को भेजी 56 इंच की चोली, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

इस महिला ने कहा है कि चुनाव से पहले वह बडे-बडे दावे कर रहे थे। कश्मीर में सैनिक लगातार मर रहे हैं और सरकार व मंत्री केवल निंदा करने के बाद चुप हो जाते हैं।

0
892

हरियाणा: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों घटनाओं से आहत एक सैनिक की पत्नी ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे अधिकारियों के भी हाथ-पाव फूला दिए। दरअसल पूर्व सैनिक धर्मवीर और उसकी पत्नी सुमन गुरुवार को फतेहाबाद स्थित जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय पहुंचे। जहां सुमन ने अधिकारियों को एक पत्र और 56 इंच की चोली थमाते हुए इसे प्रधानमंत्री को भेजने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री के नाम लिखे इस पत्र में सुमन ने कहा कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सैनिकों को बेइज्जत किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गोलियों से शहीद होते तो कोई डर नहीं लेकिन कश्मीर में सैनिकों के हाथ बंधे हुए हैं। वह सबकुछ कर सकने की स्थिति में होने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए इस महिला ने कहा है कि चुनाव से पहले वह बडे-बडे दावे कर रहे थे। कश्मीर में सैनिक लगातार मर रहे हैं और सरकार व मंत्री केवल निंदा करने के बाद चुप हो जाते हैं।

महिला के अनुसार देश के लोगों ने 56 इंच के सीने को देखकर वोट दिए थे लेकिन आज उसमें दम नहीं है और 56 इंच के सीने वाला, देश के सैनिकों के हाथ खोलने की बजाए बांध रहा है। इस महिला ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि वह सैनिकों को दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दें। इस महिला का पत्र पढ़ने के बाद फतेहाबाद में जिला सैनिक बोर्ड अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और उन्हें यह समझ नहीं आया की वह क्या कार्रवाई करें। इसके बाद जिला सैनिक बोर्ड अधिकारियों ने कई नियमों को खंगाला और तब जाकर महिला का पार्सल स्वीकार किया।

कौन है सैनिक धर्मवीर:

11 साल तक जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाकों में तैनात रहे और उन्हें 1997 व 2003 में राष्टपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन पिछले कुछ समय से सैनिकों पर हो रहे हमले और मूक बनीं सरकार की चुप्पी तोड़ने के लिए पूर्व सैनिक की पत्नी ने ये कदम उठा। उन्होंने कहा देश के लिए शहीद होना सैनिक के लिए गर्व की बाद है लेकिन उसी देश में बेइज्जत होना और अपने ही लोगों की हिंसा झेलना। क्या ये सही।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)