-भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष पद पर फिर चुने गए कुलभूषण जिंदल, सहयोग के लिए पूरी टीम का जताया आभार, कहा-फिर रचेंगे कीर्तिमान
हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब ने सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार कुलभूषण जिंदल को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। जंक्शन स्थित होटल ग्रांड इन में क्लब की हुई बैठक में संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि कुलभूषण जिंदल के नेतृत्व मेें क्लब ने विगत दो वर्षों में कामयाबियों का इतिहास रचा है। जिस तरह क्लब ने सामाजिक कार्यों में भाग लिया है, आम जन की उम्मीदें भी बढ़ी हैं, इसलिए इन चुनौैतियों को भी महसूस करने की जरूरत हैै। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का भरोसा हासिल करते हुए सामाजिक कार्यों को अमली जामा पहनाना जिंदल की खासियत है। आशीष विजय ने कहा कि आपसी सामंजस्य कायम कर टीम भावना का प्रदर्शन करना जिंदल को बखूबी आता है। इन्हीं कार्यकुशलता को देखते हुए कुलभूषण जिंदल का दूसरा कार्यकाल दिया जाना उचित रहेगा। सभी सदस्यों ने संरक्षक के प्रस्ताव का समर्थन किया और करतल ध्वनि के साथ जिंदल दूसरी बार क्लब का अध्यक्ष चुने गए। लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए कुलभूषण जिंदल ने कहा कि संरक्षक आशीष विजय का मार्गदर्शन व सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब नेे समाजसेवा में मिसाल कायम की है। इसे और आगे ले जाने की चुनौती हमारे सामने है और उम्मीद है, सबके सहयोग से इन चुनौतियों का सामना करेंगे। उन्होंनेे सदस्यों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि जिस तरह सबने उन पर भरोसा जताया है, वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का सतत प्रयास करेंगे। इससे पहले प्रतिनिधियों ने क्लब के दो साल के कामकाज का मूल्यांकन किया और कहाकि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मकसद से गठित क्लब ने कोरोना महामारी केे वक्त अपनी भूमिका खुद सुनिश्चित की जिसका हर किसी ने समर्थन किया। क्लब के कामकाज को न सिर्फ प्रशासन, सरकार बल्कि आम जन ने दिल से सराहा है, यह हम सबके लिए संतोष का विषय है। प्रतिनिधियों ने आगामी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए पौधरोपण, उनकी सार संभाल, यूथ विंग की गतिशीलता, नशेे के खिलाफ जन जागरूकता व पीड़ितों कोे राहत पहुंचाने के लिए सजग रहने पर जोर दिया। उनका कहना था कि यूथ विंग में सकारात्मक सोच वाले उर्जावान युवाओं को सदस्यता देने की जरूरत है जिससे शहर में युवाओं की अच्छी टीम नजर आ सके। अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने शीघ्र ही आगामी दो वर्षों के लिए योजनाओं को सदन पटल पर रखने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अरुण खुराना बॉबी, पवन अग्रवाल, गुरमीत सिंह, रवि दाधीच, राज तिवाडी, हरी चारण, विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा, पवन राठी, अजय असीजा, विशाल मुदगिल, अंकुर बंसल गौरव मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।