संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे के मुख्य बाजार में दिन में ही भारी वाहनों के प्रवेश की वजह से आए दिन जाम लग जाता है। दुकानदार भी अपना सामान सड़क पर फैलाए रखते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कई दफे जाम की वजह से लड़ाई झगड़े भी हो जाते हैं। कस्बे के चारभुजा जी के मंदिर के पास, झंवर की दुकान के पास तथा माहेश्वरी पंचायती नौहरे के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से जाम लग जाता है। यूं तो नगरपालिका ने कुंड गेट पर नाका बना रखा है जहां पर कर्मचारी की ड्यूटी भी लगा रखी है।नियुक्त कर्मचारी पर दोपहर के समय वाहनों के कस्बे में प्रवेश को रोकने की जिम्मेदारी है मगर महामारी के इस दौर में भी वाहनों का कस्बे के बाजारों में प्रवेश तथा जाम लगने व अकारण ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने से भी खतरा बना रहता है।कस्बे के बांडी मोहल्ला निवासी वरिष्ठ कामरेड लाल मोहम्मद को शुक्रवार दोपहर में दिल का दौरा पड़ा तब मोहल्ले वाले और परिजन उन्हें वाहन में बिठाकर अस्पताल ले जाने के लिए निकले मगर बाजार में बेतरतीब खड़े हुए दुपहिया व चार पहिया वाहनों की वजह से फस गए। जिसके बाद करीब आठ-दस युवकों ने वाहन के आगे आगे दौड़ते हुए अन्य वाहनों को हटाया मगर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते कामरेड लाल मोहम्मद की मृत्यु हो गयी। पालिका के नाके पर सख्ती नहीं होने की वजह से वाहनों का बेवजह कस्बे के बाजारों में प्रवेश हो रहा है। जिसे रोकने की ग्रामीणों ने मांग की है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।