हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान: जाली चौराहा करेड़ा में 41 यूनिट रक्तदान

207

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत के तहत श्री देव हॉस्पिटल जाली चौराहा का शुभारंभ रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया गया जिसमें 41 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करेड़ा प्रधान राजेन्द्र गिरी , आसींद प्रधान सीता देवी खटीक, समाजसेवी उदयलाल खटीक, दहिमथा के पूर्व सरपंच नरपत सिंह , संजय तिवाड़ी, हरिपुरा पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम रेगर, करनी कृपा हॉस्पिटल डायरेक्टर दिलीप जायसवाल, रतनपूरा सरपंच प्रभुलाल गुजर सहित कई युवा उपस्थित रहे। शिविर में युवाओ ने बढ़चढ़कर भगग लिया । फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने सभी रक्तविरो का होंशला बढाया । रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक द्वारा किया गया । शिविर में 20 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । श्रीदेव हॉस्पिटल के नारायण वैष्णव में सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।